नकारात्मक असर से बचें (Negative influences)
नकारात्मक असर से बचें आज कल के नव युवक (teenagers) बड़े लोगों के बेवहार और मीडिया से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं. दोस्तों का दबाव केवल बच्चों और किशोरों पर ही नहीं, बल्कि बड़े लोगों पर भी असर डालती है. स्वाभिमान की कमी की वजह से लोगों में ''नहीं, बुरे धन्यवाद'' कह कर बुरे असर से दूर रहने की हिम्मत नहीं होती. ये नकारात्मक प्रभाव क्या है? नकारत्मक सोच वाले लोग(Negative People) एक चील का अंडा किसी तरह एक जंगली मुर्गी के घोंसले में चला गया और बाकि अंडों के साथ मिल गया. समय आने पर अंडा फूटा. चील का बच्चा अंडे से निकलने के बाद यह सोचता हुआ बड़ा हुआ कि वह मुर्गी है. वह उन्हीं कामों को करता, जिन्हें मुर्गी करती थी. वह जमीन खोद कर अनाज के दाने चुगता, और मुर्गी की तरह ही कुड़कुड़ाता. वह कुछ फीट से अधिक उड़ान नहीं भरता था, क्योंकि मुर्गी भी ऐसा ही करती थी. एक दिन उसने आकाश में एक चील को बड़ी शान से उड़ते हुए देखा. उसने मुर्गी से पूछा, '' उस सुंदर चिड़िया का नाम क्या है? मुर्गी ने जवाब दिया, वह चील है. वह एक शानदार चिड़िया है, लेकिन तुम उसकी तरह उड़ान नहीं भर सकते,...