एक बहरा छोटे बच्चे की कहानी जो आपके दिल को छू जाए
motivational story hindi, love shayri, anmol vachan, anmol suvichar, प्रेरणा दायक कहानी, प्ररेणा सुविचार, सत्य वचन
दोस्तों आज मैं एक ऐसी कहानी आपको सुनाने जा रही हूँ जो आपके दिल को छू जाएगी |
एक छोटा बहरा बच्चा जो स्कूल पास कर गया, और बिना अपने अध्यापक के भाषण सुने कॉलेज भी पास कर गया |
वह अपने अध्यापक की बात तभी सुन पाता था जब वे पास में खड़े होकर जोर से चिल्लाते थे |वह मूक बधिर बच्चों के स्कूल में पढ़ने नहीं गया |
हमनें उसे इस बात की इजाजत नहीं दी कि वह इशारों की भाषा सीखे |हमने निर्णय कर लिया था कि वह एक समान्य जीवन जिएगा
और समान्य बच्चों के साथ रहेगा,
और हम इस फैसले पर टिके रहे, हालांकि कई बार स्कूल अधिकारियों से इस बारे में हमारी काफी बहस हुई|
जब वह दस वीं में था, तो हमने बिजली से चलने वाले एक हियरिंग एड को आजमा कर देखा, परंतु उससे जरा भी फायदा नहीं हुआ |
कॉलेज में उसके आखिरी सप्ताह के दौरान एक एसी घटना हुई जो उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण टर्निंग पॉइन्ट साबित हुआ ¦
यह संयोग ही था कि उसे बिजली का एक और हिय रिंग एड मिल गया, जो उसे बतौर ट्रायल भेजा गया था,
वह अनमोल तरीके से इसका परीक्षण करने के लिए तैयार हुआ, क्योंकि हिय रिंग एड के मामले में वह पहले भी एक बार निराश हो चुका था |
अखिर कार उसने उस यंत्र को उठाया और लापरवाही से सिर पर जमा लिया, बैट्री को चालू किया और लो चमत्कार हो गया एक ही झटके से वह सुनने लगा |
जिंदगी भर से उसने आम लोगों की तरह सुनने का जो सपना देखा था वह सच हो गया |जीवन में पहली बार वह उतनी ही स्पष्टता से सुन पा रहा था जिस तरह से आम लोग सुनते हैं |
अपने हिय रिंग एड की सफलता से अभिभूत होकर और अपनी बदली हुई दुनियाँ की खुशी का इजहार करने के लिए उसने फोन पर अपनी माँ से बात की और उसे उनकी आवाज साफ सुनाई दे रही थी |
अगले दिन उसने क्लास में अपने प्रोफेसरों की आवाज को भी साफ साफ सुना और एसा जिंदगी में पहली बार हुआ था |
पहली बार वह दूसरे लोगों के साथ बिना किसी बाधा के बातचीत कर सकता था और उसे कोई बात सुनाने के लिए दूसरों को जोर से बोलने की अब कोई जरूरत नहीं रह गई थी |सचमुच, उसकी दुनिया बदल चुकी थी |
सचमुच उस की प्रबल इच्छा ने फल देना शुरू कर दिया था |
Friends story अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें 🙏
टिप्पणियाँ