एक जादुई केतली की कहानी success story in hindi
success story in hindi
पचास साल पहले एक बुजुर्ग देहाती डॉक्टर शहर में आया, उसने अपना घोड़ा बँधा और धीमें से वह एक दुकान में पिछले दरवाजे से घुस गया और युवा ड्रग्स क्लर्क से चर्चा करने लगा |
एक घंटे तक बुजुर्ग डॉक्टर और क्लर्क धीमें धीमें बातेँ करते रहे |
फिर डॉक्टर बाहर गया, वह अपनी साइकिल के पास पहुंचा और उसने उसमें से एक बड़ी सी, पुरानी केतली निकाली,
एक बड़ा लकड़ी का पैडल भी निकाला जिसका प्रयोग समान को हिलाने में किया जाता था,
उस बुजुर्ग ने सारी चीजें स्टोर के पिछवाड़े में रख दिया |
क्लार्क ने केतली की जाँच की, अपनी अन्दर की जेब में हाथ डालकर नोट निकले और डाक्टर को दे दिए |क्लर्क ने डाक्टर को कुल 500 डॉलर दिए थे जो जो उसकी पूरी बचत थी ¦
डॉक्टर ने क्लर्क को छोटा सा कागज का टुकड़ा दिया जिसपर एक गोपनीय जानकारी लिखी हुई थी, उस छोटे से कागज पर लिखे हुए शब्द किसी राजा के ख़ज़ाने के बराबर क़ीमती थे |परंतु डॉक्टर के लिए नहीं, यह जादुई शब्द केतली का
उबलना शुरू कर ने लिए आवश्यक थे,, लेकिन न तो डॉक्टर और न ही क्लर्क यह जानते थे कि इस केतली से कितना अथाह धन बरसेगा |
बुजुर्ग डॉक्टर केतली को 500 डॉलर में बेच कर बहुत खुश था, क्लर्क अपने पूरे जीवन की बचत को एक काग़ज़ के टुकड़े और एक पुरानी केतली के लिए दाँव पर लगा कर बहुत बड़ा जोखिम ले रहा था,
उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उससे निवेश से केतली जब उबलेगी तो उसमें से पिघला हुआ सोना बहेगा जो एक दिन अलादीन के चिराग के चमत्कार प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ देगा |
क्लर्क ने दरअसल जो खरीदा था वह एक विचार था |पुरानी और लकड़ी का पैडल और पर लिखा हुआ एक गुप्त सन्देश साथ में मिले ,
केतली का चमत्कारी प्रदर्शन तब होना शुरू हुआ जब इसके नए मालिक ने गोपनीय निर्देशो के साथ एसा तत्व मिलाया जिसके बारे में डॉक्टर कुछ नहीं जानता था |
सोचकर देखिये क्या आप बता सकते हैं कि वह क्या था जो उस युवक ने गोपनीय संदेश के साथ मिलाया था, एक एसी वास्तविक कहानी बताई जा रही है जो कल्पना से भी अधिक हैरान करने वाली है,
उन शब्दों की कहानी जो एक विचार के रूप में शुरु हुए |आइए हम सोने के उस विशाल ढेर की तरफ ले चलते हैं जो विचार से उत्पन्न हुए |
उसने बहुत धन कमाया है और आज भी यह दुनियां भर में उन लोगों को बहुत धन कमाकर दे रहा है जो केतली की सामाग्री को करोड़ों लोगों तक पहुचा रहे हैं |
पुरानी केतली आज दुनियाँ में शक्कर के सब से बड़े उपभोक्ताओं में से एक है और इस वज़ह से यह हज़ारों लोगों को गन्ना उगाने का, शक्कर बनाने का और शक्कर बेचने का रोजगार उपलब्ध करा रही है |पुरानी केतली हर साल करोड़ों काँच की बोतलों को काम में लेती है जिसमें काँच का काम कर ने वाले बहुत से लोगों को रोजगार मिलता है |
पुरानी केतली पूरे देश में क्लर्को, stenographers, copyrighters, और एडवर्टाइजिंग विशेषज्ञों की रोजकोगार देती है|
इसने उन दर्जनों कलाकारों को दौलत और शोहरत दिलाई है जिन्होंने इस प्रोडक्ट का विज्ञापन करते हुए बेहतरीन पिक्चर्स बनाई है |
पुरानी केतली ने एक छोटे से दक्षिण शहर को दक्षिण की बिजनेस राजधानी बना दिया है जहां यह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शहर के हर Business और हर नागरिक को लाभ पहुंचाती हैं |
इस विचार का प्रभाव अब दुनिया के हर देश को लाभ पहुंचाता है और इसे छूने वाले हर व्यक्ति को सोने की बहती हुई धारा मे से हिस्सा मिलता है |
केतली से बरसते सोने ने दक्षिण के एक प्रसिद्ध college को बनाया, जहां हजारों युवक
युवतियाँ सफलता के लिए ग्यान प्राप्त करते हैं, अगर पीतल की यह पुरानी केतली बोल तो
hहर भाषा में रोमांस की रोमांचक कहानियाँ सुनाएगी, प्रेम का रोमांस, बिजनेस का रोमांस, प्रोफेशनल पुरुषों और महिलाओं का रोमांस जो इसके द्वारा हर दिन प्रेरित होते हैं |
लेखक कम से कम एक एसे रोमांस के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हैं क्योंकि वह इसका एक हिस्सा रहा है और यह उस स्थान से ज्यादा दूर शुरू नहीं हुआ था जहाँ ड्रग क्लर्क ने पुरानी केतली खरीदी थी |यहां पर लेखक अपनी पत्नी मिला था और उसी ने लेखक को इस जादुई केतली के बारे में पहली बार बताया था |उस समय भी वे इस केतली में उबलने वाला समान ही पी रहे थे जब लेखक ने उससे पूछा था, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
आप कोई भी हों आप कहीं भी रहते हों, आप कोई भी काम करते हों, भविष्य में इतना याद रखें कि जब आप कोकाकोला शब्द सुने तो आप यह याद कर लें कि दौलत और प्रभाव का यह साम्राज्य एक विचार से शुरू हुआ था और ड्रग क्लर्क- आसा कैंडलर ने उस गोपनीय फॉर्मूले के साथ जो रहस्यमयी तत्व मिलाया था वह था .... कल्पना!
अगर आपको मेरी ये story अच्छी लगी होतो शेयर जरूर करें और नीचे comment box में comment जरूर करें 🙏 🙏
टिप्पणियाँ