सफलता, सफलता क्या है
जीत हासिल करने के तरीके -
बड़ी सफलताएँ हासिल करने वाले व्यक्ति अपना वक़्त ब्यर्थ, जटिल किस्म के, या विनाशकारी विचारों में उलझ कर नष्ट नहीं करते.
वे रचनात्मक ढंग से सोचते हैं, और उन्हें मालूम होता है कि उनके सोचने का तरीका ही उनकी कामयाबी को तय करेगा |
हमें अपना ध्यान उन चीजों पर लगाना चाहिए, जिन्हें हम चाहते हैं न कि उन चीजों पर जिन्हें हम नहीं चाहते|
सफलता इत्तेफाक की देन नहीं है. यह हमारे नजरिये का नतीजा होती है,
और अपना नजरिया हम खुद ही चुनते हैं. इस लिए सफलता इत्तेफाक से नहीं मिलती, बल्कि हम उनका चुनाव करते हैं.
एक पुजारी कार से कहीं जा रहा था. रास्ते में उसने एक बहुत ही सुंदर खेत देखा. वह कार रोक कर बाहर आया और एक खेत के किनारे खड़ा हो कर उसमे लहलहाती हुई फसल की तारीफ करने लगा.
उस खेत का मालिक किसान ट्रेक्टर चला रहा था. पुजारी को देख कर किसान ट्रेक्टर चलाता हुआ उसके पास आया. पुजारी ने उससे कहा, ईश्वर ने तुम्हें बहुत सुन्दर खेत दिया है. तुम्हें उनका अहसानमंद होना चाहिए. किसान ने जवाब दिया, हाँ ईश्वर ने मुझे बहुत अच्छा खेत दिया है और इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूँ, लेकिन आपको इसे उस समय देखना चाहिए था, जब सारा खेत ईश्वर ने अपने हाथों में रखा हुआ था |
नाकामयाब लोग कोई बड़ी लॉटरी पाने का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन इस तरीके से उन्हें कामयाबी सायद ही कभी मिल पाती है.
आम आदमी सुरक्षा तलाशता है जबकि असाधारण लोग अवसर तलाशते है.
एसा क्यों होता है कि कोई इंसान अपनी सफलताओं की कहानियां लगातार लिखता जाता है,
जब कि दूसरे लोग तैयारी ही करते रहते हैं?
एसा क्यों होता है कोई इंसान एक के बाद दूसरी रुकावटों को पार करता हुआ अपनी मंजिल को प्राप्त कर लेता है, जबकि दूसरे लोग संघर्ष ही करते रह जाते हैं, और कहीं नहीं पहुंच पाते हैं?
सफलता क्या है?
अगर हम सचमुच सफल होना चाहते हैं, तो उन कामों को करने की आदत डालिए, जिन्हें असफ़ल लोग नहीं करना चाहते |
सदा मुस्कुराना और सब को प्यार करना
गुणी जनों का सम्मान पाना
बच्चों के दिल में रहना सच्चे आलोचकों से स्वीकृति पाना
झूठे दोस्तों की दगाबाजी को सहना
खूबसूरती को सराहना
दूसरों में खूबियां तलाशना
किसी उम्मीद के बिना
दूसरों के लिए खुद को अर्पित करना
उत्साह के साथ हँसना और खेलना
और मस्ती भरे तराने गाना,
इस बात का एहसास कि
आपकी जिंदगी ने किसी एक व्यक्ती का
जीवन आसान बनाया
यही सच्ची सफलता है |
मूल्यवान लक्ष्य की लगातार प्राप्ति का नाम ही सफलता है |
Comment karke jarur bataye aapko ye bichar kaise lage
टिप्पणियाँ